कानपुर, नवम्बर 24 -- कानपुर, संवाददाता। एक दिन पहले जेल गए शातिर मुदस्सिर हुसैन पर धोखाधड़ी कर लाखों ठगने का एक और मुकदमा अनवरगंज थाने में दर्ज हुआ। धमकी से डिप्रेशन में जी रहे दोस्त ने शातिर, उसकी मां व महिला मित्र समेत चार पर लाखों रुपये हड़पने व जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है। शातिर पर संगठित गिरोह चलाकर लोगों को शिकार बनाने का आरोप है। दलेलपुरवा निवासी अब्दुल्ला शकील के मुताबिक पारिवारिक सदस्य मो़ अहमद के जरिए मुदस्सिर हुसैन से जान पहचान हो गई। कुछ ही दिन में दोस्ती घनिष्ठ हो गई। कई बार रुपये देकर उसकी मदद भी की। वापस मांगने पर मुदस्सिर ने मां शकीला व मित्र मिस्बा के खाते से कुछ रकम ऑनलाइन वापस कर दी। फिर उसने साथ में व्यापार करने का झांसा दिया, सिविल खराब होने पर उसने लोन के लिए बैंक की चार चेक, आधार कार्ड व जरूरी दस्तावेज ले लिए। ...