कुशीनगर, जून 26 -- कुशीनगर। रामकोला थाना क्षेत्र से गुजरने वाली खजुरिया नहर शाखा में कुसम्हा टोला सीवरही गांव के पास नहर की पुलिया में फंसा एक शव ग्रामीणों ने देखा। यह युवक का शव था। जिसकी सूचना रामकोला पुलिस को दी गई। पुलिस ने पानी से शव बाहर निकलवाया। ग्रामीणों ने उसकी पहचान सोनू कुशवाहा 25 पुत्र छोटे लाल कुशवाहा निवासी चन्दरपुर थाना रामकोला के रूप में की। मौके पर पहुंचे परिजन दहाड़े मार कर विलाप करने लगे। सोनू बाहर रह कर मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले घर आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...