मैनपुरी, अक्टूबर 30 -- एक दिन थमने के बाद गुरुवार को फिर से रिमझिम बारिश शुरू हुई तो किसानों की धड़कनें बढ़ गईं। दोपहर 12 बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई। ये बारिश शाम चार बजे तक होती रही। इससे पहले दो दिन रिमझिम बारिश हुई थी। बेमौसम बारिश से खलिहानों में काम लटक गया है। धान की फसल में पानी भर गया है, जो सड़ने के कहार पर है। वहीं आलू की फसल में भी नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। शाम को बारिश तो थम गई लेकिन आसमान में बादल छाने से चिंताएं बनी रही। बंगाल की खाड़ी में मोंथा साइक्लोन आने के बाद जिले में चार दिनों से मौसम बिगड़ा हुआ है। दो दिन तक रुक-रुककर रिमझिम बारिश हुई। करहल, बरनाहल इलाके में तेज बारिश होने से खेतों में खड़ी धान की फसल को नुकसान पहुंचा। अन्य स्थानों पर भी खलिहानों में काम ठप पड़ गया। दो दिन रिमझिम बारिश के बाद बुधवार को बारिश ...