मुजफ्फरपुर, अगस्त 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उत्तर बिहार डाक परिमंडल से जुड़े 12 जिलों के डाकघरों में सॉफ्टवेयर अपग्रेडेशन की प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई। इससे जिले के प्रधान डाकघर सहित 59 उप डाकघरों और 260 शाखा डाकघरों में आम आदमी के लिए कामकाज पूरी तरह बंद रहा। पूर्व सूचना के बावजूद पहुंचे उपभोक्ताओं को लौटना पड़ा। एक दिन कामकाज ठप रहने से उत्तरी डाक परिमंडल को करीब 200 करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। उत्तरी डाक परिमंडल के डाक महाध्यक्ष (पीएमजी) पवन कुमार सिंह ने बताया कि नये सॉफ्टवेयर के इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 4 अगस्त से सभी डाकघरों में कामकाज पूर्व की ही भांति शुरू हो जाएगी। नया साफ्टवेयर यूजर फ्रेंडली होने के से काम की गति बढ़ेगी। उपभोक्ताओं को रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट सेवाओं के लिए ओटीप...