सिद्धार्थ, जुलाई 24 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के जखौली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के तीन व कस्तूरबा गांधी विद्यालय डुमरियागंज दो बच्चों का चयन सीडीआरआई लखनऊ में एक दिन के वैज्ञानिक बनने के लिए किया गया था। चयनित बच्चों ने पहुंचकर विशेषज्ञों से प्रयोगशाला में विभन्नि गुर सीखे। इससे बच्चों व अभिभावकों में खुशी का माहौल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 23 फरवरी को अपने 119वीं मन की बात में ये सुझाव दिया था कि देश के छात्र-छात्राओं को एक दिन वैज्ञानिक के रूप में देश के कुल 37 अनुसंधान संस्थानों में प्रयोगशालाओं की विभन्नि गतिविधियों, छात्रों-वैज्ञानिकों की बातचीत, नवाचारों आदि को सीखने के लिए बुलाया जाए। इससे छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास हो और आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में देश को अधिक से अधिक वैज्ञानिक...