बस्ती, अक्टूबर 1 -- देईसांड़। मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत कंपोजिट विद्यालय बनकटी की कक्षा छह की छात्रा पहल पाल को एक दिन के लिए लालगंज थाने का थानेदार बनाया गया। मंगलवार को सरकारी गाड़ी से थानेदार बनी छात्रा पहल पाल का प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने पुष्प गुच्छ देकर व महिला आरक्षियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। थानेदार की जिम्मेदारी संभालते ही पहल पाल ने प्रभारी निरीक्षक कार्यालय में पहुंचकर अभिलेखों के अवलोकन किया। इस दौरान शिकायत रजिस्टर में अंकित फरियादी देवमी गांव निवासिनी सीमा देवी के मोबाइल नम्बर पर सीयूजी नम्बर से फोन मिलाकर बातचीत की। जवाब में महिला फरियादी ने मारपीट के मामले में कार्रवाई की मांग किया। कार्यालय निरीक्षण के समय बिना वर्दी के मौजूद पुलिस कर्मी से पूछताछ कीं। अंत में परिसर में बंद पड़े आरओ प्लांट को चालू कराने व खड़ी ग...