पीलीभीत, मार्च 8 -- उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल के ज़िलाध्यक्ष एमए जिलानी की पहल पर डीएम ने बारात घर स्वामियों के साथ बिजली अधिकारियों की बैठक कराई। इसमें बिजली के अधिकारियों ने बारात घर स्वामियों को बताया कि एक दिन के लिए भी अस्थायी बिजली कनेक्शन लिया जा सकता है। अन्य समस्याओं पर भी चर्चा की गई। सप्ताह भर पूर्व उद्योग व वाणिज्य बंधु की बैठक में उठे मुद्दे के बाद सिटी पैलेस में अधिशासी अभियंता विद्युत पकंज भारती व अधीक्षण अभियंता राजेश शर्मा ने बताया कि अगर कोई शादी या अन्य कार्यक्रम के लिए एक दिन का अस्थाई विधुत कनेक्शन लेना चाहता है। तो इसके लिए उसको 6200 रुपया देकर 24 घंटे के लिए विद्युत कनेक्शन दिया जा सकता है। इसका लाभ सभी बारात घर स्वामी को उठाना चाहिए। सीज़न में जनरेटर के चलने से कहीं ना कहीं प्रदूषण भी होता है इससे प्रदूषण को भ...