बुलंदशहर, अक्टूबर 11 -- शुक्रवार को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत नगर के बीडीएम पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल प्रबंधन ने छात्रा अनवी रस्तौगी को एक दिन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी सौंपी। शुभारंभ प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने छात्रा अनवी रस्तोगी को बुके भेंट कर किया। उन्हें अपने स्थान पर बैठने का आमंत्रण दिया। इस दौरान शिक्षक और छात्र उत्साहित दिखाई दिए। प्रधानाचार्य की भूमिका निभाते हुए अनवी रस्तौगी ने दिनभर विद्यालय की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। उन्होंने शिक्षकों के साथ बैठक कर विद्यालय के अनुशासन, पढ़ाई की गुणवत्ता, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और स्वच्छता व्यवस्था जैसे विषयों पर चर्चा की। प्रधानाचार्य शरद शर्मा ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत ऐसे कार्यक्रमों का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाना और उन्हें य...