फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 10 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। कक्षा सात की छात्रा प्रतिष्ठा एक दिन के लिए तहसीलदार सदर बनी। मिशन शक्ति के अन्तर्गत एक दिन की तहसीलदार बनी छात्रा ने तहसील पहुंचे लोगों की फरियादों को सुना। शिकायती पत्रों पर निस्तारण करने का आदेश कर्मचारियों को दिये। प्रभारी तहसीलदार सनी कनौजिया से उसने जानकारी ली। छात्रा ने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहती है। छात्रा ने तहसील मे नायब तहसीलदार मनीष कुमार, लेखपाल और कर्मचारियों से भी बातचीत की। पटल को लेकर भी जानकारी की। तहसीलदार के पेशकार और राजस्व निरीक्षक अजीत कुमार भी इस दौरान मौजूद रहे। छात्रा ने अधीनस्थों को निर्देशित भी किया। शिकायतों के प्रति वह काफी गंभीर नजर आयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...