बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- डिबाई,संवाददाता। शिक्षा के क्षेत्र में शासनस्तर की विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्रा सोनम एक दिन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बनीं। जिसमें उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के विभिन्न दस्तावेजों की निरीक्षण किया.साथ ही जूनियर हाई स्कूल टाउन स्कूल का भी निरीक्षण किया। और सभी अध्यापक और कर्मचारियों को सख्ती से निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी और अध्यापक अपना काम समय से पूरा करें। सभी बच्चे पूरे मनोयोग से अध्ययन कार्य में भाग लें, और अपने जीवन को सार्थक बनाएं,इस अवसर पर एक दिन के लिए निवर्तमान खंड शिक्षा अधिकारी हेमलता सिंह,नवीन शर्मा,अनामिका शर्मा,ममता चौहान,पूनम राजपूत,राजेश कुमारी, गौरव माहेश्वरी,वेद प्रकाश,अरुण कुमार,सूर्य प्रताप सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ...