संतकबीरनगर, सितम्बर 24 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। नवरात्रि के अवसर पर मिशन शक्ति फेस 5.0 के कार्यक्रम का प्रारंभ जनपद के कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में किया गया। इस दौरान कहीं छात्राएं एक दिन के लिए वार्डेन बनी तो कई खंड शिक्षाधिकारी की कुर्सी को संभाला। छात्राएं अधिकारी बनकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रही थीं। इस दौरान पूरे दिन पदीय दायित्वों का निर्वहन करते हुए अधिकारियों से जानकारी भी प्राप्त किया। विकास क्षेत्र हैसर बाजार अंतर्गत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा राधा दुबे को खंड शिक्षाधिकारी महेंद्र प्रसाद ने वार्डेन तथा लेखाकार की उपस्थिति में विकास क्षेत्र का एक दिन का खंड शिक्षाधिकारी बनाया गया। राधा ने खंडशिक्षाधिकारी के साथ उनके दायित्वों की जानकारी लेने के साथ ही विद्यालयों का अनुश्रवण भी किया। राधा ...