नई दिल्ली, जुलाई 17 -- असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर राज्य में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है। कांग्रेस नेता पर तीखा हमला बोलते असम सीएम ने उन पर राज्य के अतिक्रमणकारियों को भड़काने का आरोप लगाते हुए 21 रक्षा अधिकारियों के गंभीर रूप से घायल होने और एक व्यक्ति की हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक दिन के लिए असम आए थे और एक दिन में ही उन्होंने शांति व्यवस्था को भंग कर दिया। कांग्रेस नेता पर हमला करते हुए असम सीएम ने सोशल मीडिया साइट पर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा, "राहुल गाधी असम आए और उन्होंने अतिक्रमणकारियों को वन भूमि पर कब्जा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उनके बेतुके शब्दों से उत्साहित होकर आज एक हिंसक भीड़ ने पैकन रिजर्व फॉरेस्ट पर जबरन अतिक्रमण करने की कोशिश की...