महाराजगंज, सितम्बर 27 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नारी सशक्तिकरण और बेटियों को नेतृत्व का अवसर देने वाली मिशन शक्ति 5.0 मुहिम अब समाज में नई प्रेरणा बन रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को सदर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महराजगंज प्रथम की कक्षा आठ की छात्रा प्रतिज्ञा सिंह ने एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी का कार्यभार संभाला। इस दौरान उन्होंने कार्यालय का निरीक्षण किया, योजनाओं का क्रियान्वयन देखा, अफसरों संग बैठक की और फरियादियों की शिकायतें सुनीं। एक दिन की सीडीओ बनी प्रतिज्ञा के सामने सात फरियादी पहुंचे तो उन्होंने गंभीरता से समस्याएं सुनीं। निराश्रित महिला व वृस्थावस्था पेंशन और कन्या सुमंगला योजना से जुड़ी शिकायतों पर उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग अधिकारी व जिला प्रोवेशन अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। स...