सहारनपुर, अक्टूबर 13 -- मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत सोमवार को राजकीय कन्या इंटर कालेज की कक्षा 11 की छात्रा संस्कृति को एक दिन का चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया। संस्कृति ने सीएचसी का निरीक्षण किया और विभाग कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएचसी अधीक्षक डा. रियंका चौधरी ने छात्रा संस्कृति को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण कराया। इस दौरान एक दिन की सुपरीटेंडेंट बनी संस्कृति ने सीएचसी की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के उपरांत उपस्थिति पंजिका एवं भ्रमण पंजिका को देखा। उन्होंने समस्याओं को जानते हुए निराकरण करने को कहा। संस्कृति ने स्वास्थ्य संबंधी दस्तावेज का अवलोकन भी किया और कई मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना। चिकित्सा अधीक्षक डा. रियंका चौधरी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा च...