एटा, सितम्बर 30 -- मिशन शक्ति अभियान में डीएवी इंटर कालेज की 10 की छात्रा पवानी को एक दिन का खंड विकास अधिकारी बनाया गया। मंगलवार को खंड विकास अधिकारी बनी छात्रा पवानी ने पदभार संभालते हुए खंड विकास कार्यालय का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं देखी। स्टाफ को विभागीय कार्य सही से करने के दिये निर्देश। व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टाफ से रूबरू होते हुए सभी को विकसित भारत 2047 के सुझाव के लिए प्रेरित किया। खण्ड विकास अधिकारी उमेश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम और महिलाओं और छात्राओं को आगे बढ़ाने के लिए यह कदम उठाकर छात्रा को सांकेतिक रूप से एक दिन का बीडीओ सकीट बनाया गया। सहायक विकास अधिकारी राकेश कुमार, अवर अभियन्ता मुकेश कुमार, सहायक विकास अधिकारी आइएसबी ग्रीष कुमार, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण प्र...