फरीदाबाद, जून 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में सोमवार को तापमान भले ही सामान्य रहा हो, लेकिन जिलेवासी उमस भरी गर्मी से परेशान रहे।उमस की वजह से लोग पसीने पोछते रहे। अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम 24 डिग्री दर्ज किया। रविवार शाम को आई बारिश की प्रभाव सोमवार को सुबह देखने को मिला। सुबह के समय ठंडी हवा चल रही थी और आसमान में हल्के बादल थे। इसके चलते जिलेवासियों को गर्मी का अनुभव नहीं हो रहा था। करीब 10 बजे आसमान साफ होने के बाद एक बार फिर चिलचिलाती धूप ने गर्मी बढ़ा दी। धूप निकलने के बाद आर्द्रता 65 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। पंखे नीचे भी पसीने सूखने का नाम नहीं ले रहे थे। गर्मी बढ़ने से जूस और पानी की मांग बढ़ गई थी। लोग जूस कॉर्नर और रेहड़ियों से जूस पीकर अपनी प्यास बुझाते देखे गए। इसके अलावा प्यास लगने पर लोग दुकानों से बोतल बं...