हापुड़, अक्टूबर 13 -- मिशन शक्ति 5.0 के तहत सोमवार को महिला थाने की प्रभारी 11वीं की छात्रा बनीं। छात्रा के चार्ज संभालने के बाद महिला पुलिस कर्मियों ने उसे बुके देकर सम्मानित किया। बाद में उन्होंने थाने में आने वाली शिकायतों को सुना। जिसके बाद पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए कि थाने आने वाली शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाए। सोमवार को दीवान पब्लिक स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा दिया बंसल को महिला थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। इस दौरान वर्तमान महिला थाना प्रभारी निरीक्षक अरुणा राय ने उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाया और महिला थाने की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छात्रा ने महिला थाने के विभिन्न रजिस्टरों की जांच की। जिसके बाद उन्होंने थाने आने वाले फरियादियों की शिकायतों के बारे में भी जानकारी ली। ...