कुशीनगर, सितम्बर 28 -- कुशीनगर। एक दिन की बीडीओ बनी रूबी खातून ने रामकोला ब्लॉक कार्यालय में शनिवार को कई आदेश जारी किया। मिशन शक्ति के तहत उन्हें रामकोला खण्ड विकास कार्यालय एक दिन के लिए बीडीओ नामित किया गया था। नगर के चंद्रावती देवी बालिका इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा रूबी खातून को बीडीओ रामप्रवेश से पदभार ग्रहण कराया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, सामूहिक विवाह, पेंशन, मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और स्वच्छ भारत मिशन जैसी प्रमुख योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों से मांगी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आवास को समय पर पूरा करने, सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों का चयन व सत्यापन समय पर जमा करने और कार्यालय में कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश ...