कन्नौज, अक्टूबर 11 -- जलालाबाद,संवाददाता। मिशन शक्ति अभियान के तहत जलालाबाद विकासखंड में तरपुरवा निवासी एवं कंपोजिट विद्यालय जलालाबाद की कक्षा आठ की छात्रा नैना को एक दिन का खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बनाया गया। बीडीओ अर्पित कुमार ने नैना को उनके अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी देकर यह जिम्मेदारी सौंपी। नैना ने कार्यभार संभालते ही ब्लॉक कर्मचारियों से परिचय लिया और उपस्थिति रजिस्टर का निरीक्षण किया। उन्होंने मनरेगा, पंचायती राज और स्वच्छ भारत मिशन जैसी प्रमुख योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान देवीपुरवा निवासी रामनिवास यादव ने चक मार्ग बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र सौंपा, जिस पर एक दिन की बीडीओ नैना ने एडीओ पंचायत लक्ष्मी राज यादव को शीघ्र मार्ग निर्माण के निर्देश दिए ताकि किसानों को असुविधा न हो। नैना ने ब्लॉक अधिकारियों से गांवों में चल रहे वि...