गंगापार, सितम्बर 26 -- बारा, हिन्दुस्तान संवाद। मिशन शक्ति अभियान के तहत के एल कॉन्वेंट स्कूल बारा की कक्षा पांच की छात्रा वेदिका द्विवेदी एक दिन सहायक पुलिस आयुक्त बारा की जिम्मेदारी संभाली। फरियादियों की समस्याएं सुनीं। सुनवाई के दौरान दुबहा निवासी एक पीड़ित परिवार ने अपनी बेटी के साथ हुई घटना को लेकर न्याय की गुहार लगाई। इस पर वेदिका ने संबंधित थाने से जानकारी प्राप्त कर बताया कि आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं और पुलिस पीड़िता के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंज लता भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...