मुरादाबाद, सितम्बर 29 -- मुरादाबाद,मूंढापांडे। मिशन शक्ति के पांचवें फेज के अंतर्गत मूंढापांडे के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली में विद्यालय की कक्षा पांच की छात्रा हुमैरा को एक दिन का प्रधानाध्यापक बनाया गया। बच्ची ने सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया और बच्चों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं। इसके अलावा स्कूल न आने वाले बच्चों के अभिभावकों से घर-घर जाकर संपर्क करके पाल्यों को स्कूल भेजने को प्रेरित किया। बारिश के दिनों में स्कूल की कक्षाओं में पानी भरने की समस्या के निजात के लिए एडीओ पंचायत मूंढापांडे देवेश कन्हैया को फोन करके विद्यालय में जलभराव के मुक्ति दिलाने का अनुरोध किया। यहां प्रधानाध्यापक डॉ. हरनंदन प्रसाद, जोगेंद्र सिंह, प्रमोद कुमार, मुकेश सिंह, रामचंद्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...