देवरिया, सितम्बर 25 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। कंपोजिट विद्यालय बनसहियां में बुधवार को कक्षा तीन की छात्रा शिवानी को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक बनाया गया। छोटे से इस प्रयोग ने विद्यालय में उत्साह का वातावरण बना दिया। अपने नए प्रधानाध्यापिका से मिलकर बच्चे भी काफी खुश थे। प्रधानाध्यापक की जिम्मेदारी संभालते हुए शिवानी ने विद्यालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की अपील की। साथ ही उसने नियमित शिक्षण कार्य को और प्रभावी बनाने की बात कही। कक्षा-कक्षाओं में उचित व्यवस्था, डेस्क-बेंच और पंखों की उपलब्धता पर भी उसने जोर दिया। शिवानी ने यह भी सुझाव दिया कि बच्चों की ड्रेस के लिए भेजी जाने वाली धनराशि का सदुपयोग करने के लिए अभिभावकों से संपर्क स्थापित करने पर जोर दिया जाए । उसने कहा कि ड्रेस से प्रत्येक विद्यार्थी समान दिखते हैं और ...