हरदोई, नवम्बर 20 -- पिहानी। मिशन शक्ति के फेज पांच के तहत बालिकाओं को विभिन्न प्रकार से जागरूक करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है। गुरुवार को पीएमश्री कंपोजिट स्कूल चंदेली की एक छात्रा को एक दिन के लिए प्रधानाध्यापक बनाया गया। प्रधानाध्यापक बनी कक्षा आठ की छात्रा वर्तिका मौर्या ने कहा कि जीवन मे शिक्षा बहुत आवश्यक है। अभिभावक बच्चों को नियमित विद्यालय पढ़ने के लिए भेजें। शिक्षकों से कहा कि कमजोर बच्चों को अलग से समय देकर उन्हें पढ़ाया जाए और नवाचार के माध्यम से उन्हें जोड़ा जाए। इससे पहले विद्यालय के शिक्षकों ने एक दिन की प्रधानाध्यापक बनी छात्रा का स्वागत किया। खंड शिक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह ने उत्साहवर्धन किया। प्रधानाध्यापक स्वदेश यादव, एनपीआरसी संघप्रिय गौतम, अनीता आर्य मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...