उरई, नवम्बर 28 -- कोंच। पं. राम स्वरूप रावत मैमोरियल इंटर कॉलेज में नवाचार एवं नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से कक्षा 6 की छात्रा विधि पटेल को एक दिन का प्रधानाचार्य बनाया गया। विद्यालय प्रबंधक विजय रावत ने बताया विद्यालय में यह पहल बच्चों में जिम्मेदारी, नेतृत्व और प्रशासनिक समझ विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण मानी जा रही है। प्रधानाचार्य बने रहने के दौरान विधि पटेल ने विद्यालय की प्रार्थना सभा का संचालन किया। कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा शिक्षकों और विद्यार्थियों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने अनुशासन, स्वच्छता और नियमित अध्ययन के महत्व पर भी छात्राओं को प्रेरित किया। विद्यालय परिवार ने विधि की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास और निर्णय क्षमता को बढ़ाते हैं। उप प्रधानाचा...