सहारनपुर, सितम्बर 27 -- महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं स्वावलंबन के लिए मिशन शक्ति फेस 5 एवं महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को जनता इंटर कॉलेज बेहट में विद्यालय की टॉपर कक्षा 12 की छात्रा कु खुशी धीमान को एक दिन के लिए प्रधानाचार्य पद का दायित्व सौंपा गया। खुशी धीमान ने पद ग्रहण कर पहले कक्षों में घूमकर पठन पाठन एवं अनुशासन संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं को विद्यालय में समय से पहुंचकर विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पठन पाठन के प्रति प्रेरित करने को कहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद, अशोक कुमार, अरुण कुमार गौतम, राजेश त्यागी ,ऋषिपाल, मुकेश कुमार, मोनू चौहान, आशीष बहुखंडी, राखी शर्मा,नीरज चौहान, राहुल चौहान, प्रदीप शर्मा, नेत्रपाल सिंह आदि ने छात्रा को शुभकामनाएं दी।...