शाहजहांपुर, दिसम्बर 25 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बुधवार की हल्की धूप के बाद गुरुवार को मौसम ने अचानक ठंड के तेवर दिखाए। जिले में अधिकतम तापमान 14.7 और न्यूनतम तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दिनभर मौसम साफ रहने के बावजूद तेज़ ठंडी हवा और रात में गलन ने लोगों को कड़ाके की ठंड का अहसास कराया। पूर्वा हवा लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, जिससे ठंड का प्रभाव और बढ़ गया। शाम के समय जैसे ही अंधेरा छाया, गलन और बढ़ गई और लोग गर्म कपड़ों में ढके नजर आए। सुबह से ही सड़कों पर कोहरा छाया रहा, जिससे वाहन चालकों को दूरी और दृश्यता का ध्यान रखना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह और शाम का समय सबसे कठिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो-तीन दिन तक ठंड का यही रुख बना रहेगा और कोहरे के कारण सुबह के समय यात्रियों को विशे...