प्रयागराज, अक्टूबर 11 -- हनुमानगंज। सराय‌इनायत थाने में एक दिन की थाना प्रभारी बनी इंटर की छात्रा श्रुति दुबे ने शनिवार को दशहरा मेले में छेड़खानी की शिकार हुई किशोरी की शिकायत सुनी। किशोरी ने बताया कि मेले में कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की, विरोध करने पर युवकों ने उसके भाई की पिटाई कर दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। श्रुति ने संबंधित दरोगा को जांच करके आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मिशन शक्ति टीम प्रभारी महिला एसआई अनीता यादव ने पुलिस की गाड़ी से उतरने पर श्रुति दुबे को सैल्यूट किया और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...