पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पीलीभीत,संवाददाता। शासन के मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत जहानाबाद थाने में कक्षा आठ की छात्रा को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। अलशिफा नाम की छात्रा ने थाना प्रभारी बनकर समाधान दिवस में जनशिकायतें सुनी। इस दौरान छात्रा ने पुलिस के कामकाज को बारीकि से समझा। मिशन शक्ति के अंतर्गत जिले भर में महिलाओं और छात्राओं को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को थाना जहानाबाद में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जूनियर हाईस्कूल की कक्षा आठ की छात्रा अलशिफा को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। थाना समाधान दिवस पर अलशिफा ने फरियादियों की शिकायतें सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। छात्रा ने आत्मविश्वास के साथ फर...