गंगापार, अक्टूबर 9 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत बुधवार को कौंधियारा थाने में बेटियों के सशक्तिकरण की मिसाल पेश हुई। 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने एक दिन के लिए थाना प्रभारी की कुर्सी संभालकर न केवल जनसुनवाई की, बल्कि शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश देकर सबका दिल जीत लिया। महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर व आत्मविश्वासी बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज पटेलनगर, अकोढ़ा, कौंधियारा की कक्षा 10वीं की छात्रा श्वेता दुबे को एक दिन के लिए थाना प्रभारी बनाया गया। श्वेता ने पूरे आत्मविश्वास के साथ लोगों की समस्याएं सुनीं और प्रत्येक शिकायत पर संवेदनशीलता के साथ प्रतिक्रिया दी। जनसुनवाई के दौरान दो मामले सामने आए। पहला मामला टिकरी गांव की महिला मीना देवी का था, जिन्होंने मारपीट की शिकाय...