जौनपुर, सितम्बर 29 -- सुजानगंज। उत्तर-प्रदेश शासन के मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत रविवार को सुजानगंज स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल के बारहवीं की छात्रा श्वेता मिश्रा एक दिन के लिए सुजानगंज की थानाध्यक्ष बनीं। उन्होंने थाने में जनसुनवाई की। थानाध्यक्ष ने निधिपट्टी के दीपक, बरपुर की बबना देवी और खेमपुर के राम आसरे से प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जांच और आवश्यक कार्रवाई के लिए अधीनस्थों को आदेश दिए। उन्होंने अंबाजी धाम बसरही और श्री गौरी शंकर मंदिर का भी निरीक्षण किया। समाज में सशक्त नारी शक्ति बनकर विकास में समान भागीदारी के लिए महिलाओं को जागरूक किया। गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा और कानूनी प्रावधानों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर थाना प्रभारी फूलचंद पांडेय, उप निरीक्षक राम भवन यादव, राजनाथ यादव, हेड कांस्टेबल प्रदीप पटेल, महिला कांस्टेबल पल्लवी...