मैनपुरी, अक्टूबर 13 -- मिशन शक्ति के तहत सोमवार को शहर के डॉ किरन सौजिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल की कनिष्का राजपूत को एक दिन के लिए मैनपुरी का डीएम बनाया गया। मैनपुरी के डीएम अंजनी कुमार ने कनिष्का को अपने दफ्तर में बुलाया और बुके भेंट करने के बाद अपनी कुर्सी सौंप दी। डीएम की मौजूदगी में एक दिन की डीएम कनिष्का ने लगभग डेढ़ घंटे कार्यालय में शिकायतें सुनी और उनका निस्तारण किया। कनिष्का सीबीएसई बोर्ड में इंटरमीडिएट परीक्षा की जनपद टॉपर रही हैं। सोमवार को डीएम की कुर्सी पर बैठकर कनिष्का ने शिकायतों का निस्तारण शुरू किया। पहली शिकायत पुलिस से जुड़ी आयी तो कनिष्का ने शहर कोतवाल को फोन लगाया और शिकायत बताकर निस्तारण कराया। दूसरी शिकायत एलाऊ थाना क्षेत्र की थी। कनिष्का ने एसओ एलाऊ से बात की और शिकायती पत्र का निस्तारण करने के निर्देश दिए। एक फरिया...