बिजनौर, अक्टूबर 16 -- बिजनौर। मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के अंतर्गत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर की 11वीं की छात्रा रिया रानी को एक दिन के लिए सांकेतिक डीएम बनाया गया। सांकेतिक डीएम रिया रानी ने जनसुनवाई में आए फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को सभी शिकायतें पूर्ण गुणवत्ता एवं निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत निस्तारित करने के लिए निर्देश दिए। डीएम जसजीत कौर द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिले की मेधावी छात्रा रिया पुत्री रविदत्त सिंह निवासी गांव इनामपुरा देवमल को बुके देकर सम्मानित किया । सांकेतिक डीएम द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया ...