मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के 'मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग मुज़फ्फरनगर ने गुरुवार को एक अनोखी पहल की, जिसमें छात्रों को एक दिन के लिए जिले के प्रमुख प्रशासनिक पदों की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। डीएम का पद एमजी पब्लिक स्कूल की छात्रा मैत्री शर्मा ने संभालते हुए पीड़ितों से उनकी समस्याएं सुनी। वहीं, एडीएम प्रशासन होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज की अंचल सैनी का बनाया गया। इसके अलावा अन्य छात्राओं ने भी प्रशासनिक अधिकारियों का एक दिन के लिए पद संभालते हुए नारी शक्तिकरण का संदेश किया। मिशन शक्ति 5.0 के तहत गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों की कुर्सी पर एक दिन के लिए विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं बैठी, उन्होंने उनका कामकाज समझा और पीड़ितों की समस्या के समाधान के सुझाव दिए। इस दौरान फाइलों का निरीक्षण क...