संभल, सितम्बर 25 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत गुरुवार को बहजोई कलेक्ट्रेट सभागार में बालिकाओं को नेतृत्व का मंच देने के उद्देश्य से छात्रा रहनुमा को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। इसी के साथ छात्रा संगीता चौहान को एक दिन की अपर जिलाधिकारी और छात्रा साक्षी को मुख्य विकास अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। छात्रा रहनुमा ने डीएम की कुर्सी संभालते ही अधिकारियों की बैठक कर विभिन्न विभागों की योजनाओं की जानकारी ली। बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मिशन शक्ति जैसे कार्यक्रम महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। महिला सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर खास ध्यान देने को कहा। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों ने भी साक्षी और अन्य प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उन्ह...