संभल, सितम्बर 23 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आरंभ किए गए मिशन शक्ति के 5.0 चरण के अंतर्गत बालिकाओं को स्वालंबी और सशक्त बनाने के उद्देश्य से मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय शहजादी सराय की कक्षा आठ की छात्रा चांदनी को एक दिन का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया। मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार के साथ बैठकर चांदनी ने कार्यालय में आए लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों की कार्यप्रणाली को नजदीक से समझा। चांदनी का यह अनुभव न केवल उसके लिए प्रेरणास्रोत बना, बल्कि अन्य बालिकाओं के लिए भी एक प्रेरक संदेश लेकर आया। चांदनी ने अपने अनुभव को विद्यालय की छात्राओं से साझा किया, जिससे बालिकाओं में आत्मविश्वास की लहर दौड़ गई। खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में जहां लड़कियों की शिक्षा को अक्सर नजरअंदाज किया जाता है, वहां चांदनी का यह प्रयास एक...