हाथरस, अक्टूबर 1 -- सिकंदराराऊ। महिलाओं तथा स्कूली छात्राओं की सुरक्षा को लेकर चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान तहत मंगलवार को कोतवाली प्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में शक्ति एंटी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न संस्थानों, धार्मिक स्थलों, बाजरों मॉल, पार्क, शिक्षण संस्थानों में महिलाओं बुजुर्गों, बालक, बालिकाओं को सामाजिक खतरों तथा उनसे निपटने के लिए जागरूक किया। वहीं नगर के सीपीएस कॉलेज की छात्रा को एक दिन का कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा मिशन शक्ति के तहत महिलाओं बालिकाओं तथा बुजुर्गों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। खुशी के तहत सीपीएस गर्ल्स इंटर कॉलेज की 11वीं की छात्रा मुस्कान को एक दिन का कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। इस दौरान छात्रा ने नगर में घूम कर अवैध रूप से वाहन चलाने वालों को चेतावनी द...