हापुड़, अक्टूबर 8 -- पिलखुवा। नारी सशक्तिकरण और बेटियों में आत्मविश्वास बढ़ाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान चला रही है। मंगलवार को वीआईपी स्कूल की कक्षा 11वीं की छात्रा सुभि रानी को एक दिन का कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। छात्रा ने फरियादियों की समस्या सुनीं और निस्तारण के आदेश दिए। छात्रा ने पुलिस कार्यप्रणाली समझते हुए जिम्मेदारी और आत्मविश्वास का परिचय दिया। छात्रा सुभि ने प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी पर बैठकर अधिकारियों से जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने अपराध रजिस्टर, हवालात, मेस और विभिन्न विभागीय अभिलेखों की जांच की। छात्रा ने रिकॉर्ड में दर्ज मामलों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों से कार्रवाई की स्थिति पर सवाल भी किए। इस दौरान सुभि ने कोतवाली में आए फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं। छात्रा ने संबंधित अधिका...