अलीगढ़, सितम्बर 27 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। संत फिदेलिस स्कूल सातवीं की छात्रा अवंतिका एक दिन के लिए कमिश्नर बनीं। शुक्रवार को कमिश्नरी में मंडलायुक्त की कुर्सी संभाली। इस दौरान एक दिन मंडलायुक्त ने चारों जिलों के डीएम को विकास कार्यों को लेकर दिशा निर्देश जारी किया। मिशन शक्ति अभियान-5.0 के अंतर्गत बालिकाओं के सशक्तिकरण का अनूठा उदाहरण देखने को मिला। शुक्रवार को जनता दर्शन के दौरान जब आयुक्त अलीगढ़ मंडल संगीता सिंह से कक्षा 7 की छात्रा अवंतिका सिंह पुंडीर ने कहा कि वह बड़ी होकर उनकी तरह बनना चाहती है, तो मंडलायुक्त ने तुरंत उसकी इच्छा का सम्मान करते हुए अवंतिका को अपनी कुर्सी पर बैठाकर "एक दिन का कमिश्नर" बना दिया। इस अवसर ने न केवल अवंतिका के चेहरे पर गर्व और खुशी की चमक बिखेरी, बल्कि वहां मौजूद सभी लोगों को गहराई से प्रभावित किया। ...