सीतापुर, सितम्बर 24 -- महमूदाबाद, संवाददाता। पीएम श्री विद्यालय सेमरा की कक्षा सात की छात्रा विजय लक्ष्मी को मिशन शक्ति के तहत एक दिन का एसडीएम बनाया गया। एक दिन की एसडीएम ने तीन शिकायतें सुनी, जिसमें राजापुर माफी के अनुराग मिश्र ने बंजर जमीन पर अवैध कब्जा, राममूर्ति ने नाली पाटने और थानगांव के जोधे ने जमीन पैमाइश की शिकायत की। एसडीएम बीके सिंह ने छात्रा को प्रशासनिक कार्रवाईयों और कार्यालय के काम काज के बारे में जानकारी दी। छात्रा विजय लक्ष्मी ने बताया कि एक दिन का एसडीएम बनकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। वह भविष्य में प्रशासनिक अधिकारी बनकर देश सेवा करना चाहती हैं। इनके अलावा गोंदलामऊ की कक्षा चार की छात्रा को एक दिन का एसडीएम सिधौली बनाया गया। एक दिन की एसडीएम सिधौली बनी पूर्वी ने कार्यालय में शिकायतें भी सुनी। एसडीएम सिधौली राखी वर्मा ने उन...