रामपुर, सितम्बर 24 -- मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को एसडीएम और तहसीलदार का एक दिन का चार्ज छात्राओं के हाथ में रहा। मिशन शक्ति को बढ़ावा देने के लिए पटवाई की कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा माधुरी को एक दिन का उप जिलाधिकारी और काव्या को तहसीलदार के रूप में नामित किया गया। एसडीएम व तहसीलदार ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र और कार्यप्रणाली के बारे में बताया। उन्होंने समस्याएं भी सुनीं और निस्तारण के तरीकों को जाना। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी हिमांशु उपाध्याय, तहसीलदार अमित कुमार सिंह, नायब तहसीलदार राजेश कुमार, प्रभारी वार्डन किरणबाला एवं शिक्षिका फरजाना आदि रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...