मेरठ, नवम्बर 8 -- मिशन शक्ति अभियान के तहत एनसीसी की छात्रा आयुषी सिंह को शुक्रवार को एक दिन के लिए परिवहन अधिकारी बनाया गया। उन्होंने तेजगढ़ी चौराहे पर पहुंचकर नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को हिदायत दी। इस दौरान उन्होंने जाम, अतिक्रमण और सड़कों पर खड़े वाहनों को लेकर चिंता जाहिर की। मिशन शक्ति अभियान के तहत शहीद मंगलपांडे महिला डिग्री कॉलेज की छात्रा आयुषी को एक दिन के लिए एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया। प्रवर्तन दल के साथ विभिन्न चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। सीट बेल्ट, बिना हेलमेट, रॉग साइड वाहन चलाने वालों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। आयुषी ने जिन वाहन स्वामियों के पास डीएल, वाहनों के कागज पूरे नहीं थे उनको जल्द पूरा करने को कहा। आरटीओ अनीता सिंह, यात्री कर अधिकारी प्रीति पांडे के निर्देशन में नारी सुरक्षा सम्मान...