मेरठ, नवम्बर 19 -- सरधना। शासन के निर्देशों के क्रम में मंगलवार को केके पब्लिक स्कूल सरधना की कक्षा चार की छात्रा सोहांशी पुत्री सोहन वीर सिंह निवासी खाकारोबान को एक दिन की ईओ बनाया गया। सोहांशी ने प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी संभालते ही नगर को जाम और अतिक्रमण से मुक्त करने और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। सोहांशी ने कहा कि नगर पालिका सरधना की एक दिन की अधिशासी अधिकारी बनने पर गर्व महसूस कर रही हूं। ईओ दीपिका शुक्ला द्वारा प्रभारी ईओ सोहांशी को समस्त पटलों के कार्य से रूबरू कराया और समस्त बेटियों को संदेश दिया की शिक्षा, स्वास्थ्य व आत्मनिर्भरता के लिए महिलाओं के आगे आने से ही हमारा देश विकसित बनेगा। इस अवसर पर शावेज अंसारी, हनीफ राणा, सभासद शानू जैन, आशीष त्यागी, वरिष्ठ लिपिक विपिन शर्मा, मनोज कुमार लिपिक, सफाई पर्यवेक...