नई दिल्ली, जुलाई 30 -- जम्मू-कश्मीर के बारामूला से निर्दलीय सांसद इंजीनियर रशीद को संसद के मॉनसून सत्र में शामिल होने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट से इजाजत मिली है। इसके बाद वे मंगलवार को अचानक से भरी संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर चल रही चर्चा में बीच में खड़े होकर लोकसभा स्पीकर से बोलने का समय देने की मांग करने लगे। उन्होंने चिल्लाकर कहा कि वह डेढ़ लाख रुपये एक दिन का देकर वहां आए हैं और उन्हें बोलने दिया जाए। हालांकि, उस समय शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे बोल रहे थे, इसलिए इंजीनियर रशीद को बोलने का मौका नहीं मिला, लेकिन बाद में उन्होंने संसद में अपनी बात रखी। अचानक बीच में खड़े होकर और वेल के करीब पहुंचकर निर्दलीय सांसद शेख अब्दुल रशीद ने कहा, ''एक दिन का ढेढ़ लाख रुपये देकर आया हूं। मुझे बोलने दीजिए, मैं कश्मीरी हूं। ऑपरेशन सिंदूर मेरे इलाके में ...