नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- पिछले कुछ महीनों से सेल्स में गिरावट का सामना करने वाली ओला इलेक्ट्रिक एक बार फिर ग्राहकों के लिए तगड़ा डिस्काउंट लेकर आई है। दरअसल, कंपनी ने अपने सभी मॉडल पर 40,000 रुपए की फेस्टिव डिस्काउंट का अनाउंस किया है। कंपनी ग्राहकों को ये डिस्काउंट अक्षय तृतीया के मौके पर दे रही है। फेस्टिव डिस्काउंट के अलावा ब्रांड फ्री एक्सटेंडेड बैटरी वारंटी भी दे रही है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा सिर्फ आज यानी 30 अप्रैल तक ही मिलेगा। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी वर्तमान में विभिन्न प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर और मोटरसाइकिल पेश करती है। देश में कम से कम छह नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पेश करने के लिए तैयार है। ओला इलेक्ट्रिक द्वारा इन अपकमिंग मॉडलों को स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त, 2025) को पेश किए जाने की उम्मीद है। इन नई पेशकशों के साथ कंपनी...