नई दिल्ली, जुलाई 16 -- ऑनलाइन फूड डिलीवर करने वाली कंपनी इटरनल के सीईओ दीपिंदर गोयल ने उन खबरों को खारिज किया है, जिसमें प्राइवेट जेट खरीदने की बात कही गई थी। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दीपिंदर गोयल की एक कंपनी- एलएटी एयरोस्पेस ने बॉम्बार्डियर ग्लोबल जेट खरीदा है। हालांकि, अब इटरनल के सीईओ ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए यह भी बताया है कि एक दिन जरूर खरीदेंगे। बता दें कि इटरनल को पहले जोमैटो के नाम से जाना जाता था। इसी साल शेयर बाजार में जोमैटो का नाम बदल गया है।मेरे पास प्राइवेट जेट नहीं दीपिंदर गोयल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- जो लोग सनसनी वाली सुर्खियों से ज्यादा तथ्य जानने में दिलचस्पी रखते हैं, उनके लिए बता दूं कि LAT एक स्टार्टअप है। इसने कोई प्राइवेट जेट नहीं खरीदा है। LAT लोकल एविएशन के लिए विमान...