मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर। यह कैसी पंचायत, जिसमें 50 हजार की आबादी को चलने लायक सड़क तक मयस्सर नहीं? कोल्हुआ पैगम्बरपुर मिठन सराय मार्ग की बदहाली पर स्थानीय लोगों का आक्रोश इन्हीं शब्दों में फूटा। कोल्हुआ चौक से हरिसाह चौक को जोड़ने वाले इस प्रमुख मार्ग से करीब 25 मोहल्ले जुड़े हैं। प्रतिदिन दस हजार से अधिक लोगों का आना-जाना होता है। लोगों का कहना है कि पिछले एक दशक से सड़क जर्जर है, लेकिन जिम्मेदारों से गुहार बेअसर साबित हो रही है। बरसात से पहले सड़क को अगर चलने लायक नहीं बनाया गया तो इस साल भी इलाके के बच्चों की पढ़ाई और बीमारों की दवाई छूटेगी। बैरिया पुरानी मोतिहारी रोड स्थित कोल्हुआ पैगम्बरपुर मिठन सराय मार्ग पर बड़े वाहन तो दूर, छोटे वाहनों के चालक भी आने से कतराते हैं। लोगों का कहना है कि अति महत्वपूर्ण होने के बाद भी इस सड़क...