मऊ, अक्टूबर 7 -- मऊ। रानीपुर ब्लाक क्षेत्र के फतेहपुर से दतौली शमशाबाद तक जाने वाला चार किलोमीटर लंबा मार्ग पिछले एक दशक से जर्जर हाल में पड़ा है। मरम्मत के अभाव में सड़क की पिच गायब हो गई है। वहीं, जगह-जगह विशाल गड्ढे बन गए हैं। ऐसे में यह सड़क राहगीरों के लिए आवागमन में काफी दुखदाई साबित हो रही है। बने गड्ढों में पानी जमा होने से राहगीरों का चलना दूभर हो गया है। इस बाबत क्षेत्रीय लोगों ने कई बार उच्चाधिकारियों से लगाए जनप्रतिनिधियों से शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अबतक इस मार्ग पर मरम्मत कार्य नहीं हो सका है। इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर-दतौली मार्ग से होकर क्षेत्र के फतेहपुर, अस्सिभवन, कयार, महुराव, लोहर बरियासन, फुटहा, दतौली, बोझवा और भैरवा सहित कई गांवों के हजारों लोगों के लिए यही स...