सीतामढ़ी, मार्च 1 -- पुपरी। सार्वजनिक कार्यक्रमों व उत्सवों से गुलजार रहने वाला लोहिया भवन जर्जर हालत में पहुंच चुका है। पुपरी शहर के घनी आबादी के मध्य स्थित लोहिया भवन लंबे समय तक राजनीतिक व गैर राजनीतिक कार्यक्रमों का मुख्य आयोजन स्थल हुआ करता था। गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को कम राशि पर ही शानदार आयोजन करने में सुविधा होती थी। शादी विवाह भी लोहिया भवन से किया करते थे। लेकिन पिछले एक दशक से लोहिया भवन जर्जर हालत में है। साल के छह महीने तक बरसात का पानी जमा रहता है। वर्तमान समय में लोहिया भवन विषैले जीव-जंतु का आश्रय स्थल बन चुका है। गौरतलब है कि तत्कालीन विधायक सह मंत्री सीताराम यादव ने ऐच्छिक कोष से लोहिया भवन का निर्माण कराया था। उत्सव भवन के लिए भटकते हैं लोग: पुपरी लोहिया भवन के जर्जर स्थिति से सार्वजनिक उत्सवों के लिए लोगों को मोटी...