कानपुर, जून 16 -- कानपुर। केस्को में लंबे समय से जमे 10 सहायक अभियंताओं का गैरजनपदों में तबादला कर दिया गया है। यूपीपीसीएल ने केस्को के इन इंजीनियरों का ट्रांसफर पश्चिमांचल और मध्यांचल किया है। जबकि गैरजनपदों से 21 सहायक अभियंताओं को केस्को में तैनाती दी है। केस्को में ट्रांसफर हुए सहायक अभियंताओं में एकधर चरण राजपूत, जेपी वाष्र्णेय, सतीश चंद्र, प्रवीण कुमार वर्मा, गणेश कुमार गुप्ता, बाल प्रसाद साहू, होशियार सिंह, अमित कुमार मिश्रा, संजय सिंह, मार्तंड प्रताप सिंह शामिल हैं। यह सब केस्को में जेई थे और सहायक अभियंता बनने के दो साल बाद तक यहीं पर तैनात थे। इसमें तो बड़ी संख्या में ऐसे इंजीनियर थे, जो आठ से 10 साल तक यहीं पर अलग अलग डिवीजनों में तैनात रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...