मुजफ्फरपुर, सितम्बर 1 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इस साल मानसून में कम बारिश का असर जिले की सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर पर भी देखने को मिल रहा है। मानसून में अमूमन तीन से चार बार लाल निशान को पार करने वाली तीन प्रमुख नदियों के जलस्तर का इस साल वहां तक पहुंचना तो दूर, उसके आसपास तक नहीं पहुंच पाया है। एक दशक में पहली बार मानसून में भी ये नदियां लाल निशान से नीचे रही हैं। इस कारण बागमती, बूढ़ी गंडक और गंडक में आने वाली बाढ़ से अब तक जिलेवासी बचे हुए हैं। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों की बात करें तो हर साल ये नदियां मई महीने के अंत या जून के पहले सप्ताह से ही लाल निशान को छूने लगती थी। लेकिन, इस बार जून और जुलाई के बाद अगस्त में भी औसत से कम बारिश होने के कारण एक बार भी नदियों का जलस्तर लाल निशान को नहीं छू पाई। इस वर्ष बागमती का अधिकतम जलस्...